बैतूल। पाश्चात्य संस्कृति का अनुशरण व भारतीय संस्कृति के संस्कारों की अवहेलना करने के कारण ही आज तेजी से संयुक्त परिवार टूट रहे है यदि बेटियां चाहे तो परिवारों को टूटने से बचा सकती है और हम आज सुखी है तो अपने माता-पिता से मिले सुसंस्कारों की वजह से। अपने माता-पिता का सम्मान व उनकी सेवा करें विद्यार्थियों व युवाओं को सुसंस्कारों की दिशा मे समिति का यह योगदान अत्यंत सराहनीय है। उक्त उदगार पत्रिका समाचार पत्र के बैतूल ब्यूरो प्रमुख घनश्याम राठौर द्वारा बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये गए। अवसर था श्री योग वेदांत सेवा समिति, युवा सेवा संघ बैतूल द्वारा शासकीय कन्या शाला गंज में आयोजित मातृ पितृ पूजन दिवस का। युवा सेवा संघ बैतूल के जिलाध्यक्ष राजेश मदान ने बताया कि समिति द्वारा छात्र-छात्राओं व युवाओं को माता-पिता की सेवा करने, उनकी आज्ञाओं का पालन करने की प्रेरणा देकर उन्हें सुसंस्कारित करने के पवित्र उद्देश्य से संत श्री आसाराम जी बापू द्वारा प्रेरित मातृ-पितृ पूजन के कार्यक्रम बैतूल जिले के विद्यालयों में निरंतर जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को कन्याशाला बैतूल में मातृ-पितृ पूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला की प्राचार्य श्रीमती इंदु बचले ने करते हुए कहा कि ईश्वर को हमने देखा नहीं किंतु माता-पिता के रूप में हमने उन्हें जरूर देखा है, इसलिए अपने माता पिता को भगवान समझकर पूजें और जब वें वृद्ध व असहाय हो जाए तो उनकी सेवा व सम्मान करें। अन्य अतिथियों के रूप में प्रधानपाठक एलडी नावंगे, पत्रकार प्रमेश राजपूत,साधक एल बी गायकवाड,सुरेंद्र कुंभारे व चाईल्ड लाइन की नीतांजली शुक्ला, दीपमाला खातरकर शामिल थे। श्री मदान ने बताया कि कई छात्राओं ने माता-पिता के सम्मान में एक से बढ़कर एक गीत व कविताएं प्रस्तुत की। इसके बाद अपने अपने माता-पिता का मंच पर तिलक,पूजन,माल्यार्पण व आरती के बाद उनकी परिक्रमा कर आशीर्वाद प्राप्त लिया। मंच संचालन शिक्षक वारिज त्रिपाठी ने व आभार डॉ.महेश गुंजेले ने व्यक्त किया गया। अंत में सभी छात्राओं को माता-पिता, गुरुजनों व बुजुर्गों की सेवा व सम्मान करने का संकल्प कराया गया। इस अवसर पर चाईल्ड लाइन की नीतांजलि शुक्ला द्वारा छात्राओं व महिलाओं को उनके अधिकारों से परिचित कराया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में छात्राओं के साथ उनके पालकगण व शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।
उक्त समाचार हेतू संपर्क सूत्र – ९४२५०७७३२९