बैतूल। विगत दिनों सारनी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भवानी गावंड़े का पुतला दहन किया गया। जिस पर आज शनिवार कुनबी समाज के युवाओं ने ढोलेवार कुनबी समाज के मंगल भवन बडोरा में बैठक कर इस कृत्य की घोर निंदा की। इस संबंध में पुरूसोत्तम सरले ने बताया कि इस घटना को लेकर समाज के लोगों ने बैतूल लोकसभा सांसद ‘योति धुर्वे से मिले और अवगत कराया कि पार्टी का निजी मामला जो कुछ भी हो लेकिन इस तरह एक युवा नेता का पुतला दहन करना अशोभनीय है। नारायण सरले ने कहा कि राजनैतिक कारणों के चलते भवानी गावंडे का पुतला दहन किया होता तो हमें कोई नहीं आपत्ति नहीं थी परन्तु श्री गावंड़े का पुतला एक जाति विशेष के युवाओं ने किया जिसका विरोध करते हैं। इस मौके पर उमाशंकर पटेल, सरपंच बडोरा रामेश्वर भारती, अरविंद पटेल, गब्बर गोचरे, होरीलाल भारती, प्रमोद कापसे, शिव भोले, हरिराम सरले, देवेश नारे, ओमप्रकाश भारती, डॉ.कमलेश पारधे, कृष्णा पारधे, योगेश धामोड़े, नारायण गाडग़े, चित्रसेन सरले, राकेश टिकमे, चन्द्रगोपाल सरले आदि