बैतूल। ब्लाक घोड़ाडोंगरी में मप्र शिक्षक संघ के प्रांतीय सचिव शीतलचंद चौहान व ब्लाक घोड़ाडोंगरी के ब्लाक संयोजक निर्भयसिंह शिवड़े की उपस्थिति में संघ के तहसील अध्यक्ष पद के लिए पीआर उघड़े एवं ब्लाक अध्यक्ष के लिए मदन यादव का सर्वसम्मति से नियुक्ति किया गया। इस मौके पर राजकुमार भोरवंशी, शैलेश सिंह ठाकुर, प्रदीप राने, शैलेन्द्र देशमुख, भागीरथ गढेकर, तिलकचंद नारनोरे, डीआर कापसे, शिवकुमार नागले, बालकदास यादव, भोजराज बुवाड़े, मुनेश उइके, दिनेश कौराई, राजेन्द्र चौकीकर आदि मौजूद थे।