चिचोली। गुरु साहब शैक्षणिक समिति चिचोली ने अपने महाविद्यालय एवं विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया। जिसमें विद्यार्थियों ने देशभक्ति तथा विभिन्न प्रदेशों के लोक नृत्य स्केटिंग डांस पाश्चात्य डांस तथा नाटकों की शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित अतिथियों पालको से खूब तालियां बटोरी। गुरु साहब महाविद्यालय के प्रांगण में सीबीएसई वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत शाम को हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिलसिंह कुशवाह ने विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्र’वलित कर माल्यार्पण किया । इसके बाद गुरु साहब महाविद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ ने उपस्थित अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत कर अभिनंदन किया। इसके बाद भगवान श्री गणेश की वंदना के साथ रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत हुई, नर्सरी से लेकर महाविद्यालय के विभिन्न संकाय तथा आईटीआई के छात्र-छात्राओं ने लाइट्स साउंड और प्रोजेक्टर के साथ आकर्षक मनमोहक प्रस्तुतियां दी और दर्शकों की खूब तालियां बटोरकर बांधे रखा । कोरियोग्राफर प्रकाश करारे ने भी अपने डांस के हुनर दिखाएं। पालक गण अपने ब’चों की प्रस्तुतियां देकर देख कर अभिभूत हुए और गर्व महसूस करते तथा भाव विभोर होते देखे गए।
सीबीएसई मान्यता उत्सव संस्था के प्राचार्य असरार कुरैशी ने अपने वार्षिक प्रतिवेदन में बताया कि विद्यालय को सेंट्रल बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन पाठ्यक्रम हेतु सीबीएसई न्यू दिल्ली से मान्यता मिल गई है, इसलिए इस वार्षिकोत्सव को सीबीएसई उत्सव का नाम दिया गया है । इसके अलावा आने वाले सत्र में संस्था के शैक्षणिक स्तर को कैसे? बेहतर से और बेहतर बनाया जाएगा, इस पर प्रकाश डाला। गुरु साहब एजुकेशन सोसाइटी की डायरेक्टर श्रीमती वर्षा मालवीय ने बताया कि आने वाले दिनों में इस महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की कक्षाएं भी प्रारंभ होने जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिलसिंह कुशवाहा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मालवीय परिवार की भूमिका सराहनीय है तथा उन्होंने बचपन की यादों को लेकर एक गीत सुना कर अपने नेता होने के साथ-साथ एक गायक कलाकार होने का भी एहसास उपस्थित दर्शकों को कराया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि नागरिक आपूर्ति निगम के पूर्व उपाध्यक्ष तथा समाज सेवी राजेंद्र जायसवाल ने कहा कि गुरु साहब महाविद्यालय छात्र छात्राओं को अपनी बहुमुखी प्रतिभा निखारने का एक अ’छा मंच प्रदान कर रहा है। संस्था की ओर से आभार प्रदर्शन नगर परिषद चिचोली की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना मालवीय तथा मंच संचालन प्रवीण सरले तथा नीलम यादव ने किया ने किया। कार्यक्रम में नगर परिषद चिचोली के अध्यक्ष संतोष मालवीय समाज सेवी एवं चिंतक डॉक्टर धर्मेंद्र पटेल जनपद उपाध्यक्ष शंकरराव चढ़ोकार सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष संजय आंवलेकर नगर परिषद चिचोली के उपाध्यक्ष मुकेश मालवीय महामंत्री जीवन पानकर जे एस पब्लिक स्कूल के संरक्षक शीतल मालवीय कोआपरेटिव बैंक के संचालक बाली मालवीय, मीडियाकर्मी संतोष राठौर एवं राजेंद्र दुबे एवं बड़ी संख्या में पालक गण उपस्थित थे, सभी ने वार्षिकोत्सव का भरपूर आनंद उठाया ।