बैतूल। क्षत्रिय लोन्हारी कुन्बी समाज संगठन जिला बैतूल के तत्वावधान में संगठन के जिला अध्यक्ष जीएस धोटे के मार्गदर्शन में सोमवार को शिवाजी चौक कोठीबाजार बैतूल में छत्रपति शिवाजी महाराज की 388वीं जयंती हर्षोल्लास से बैतूल सांसद ‘योति धुर्वे, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सूरजलाल जावलकर, उपाध्यक्ष नरेश फाटे, नगर पालिका अध्यक्ष बैतूल बाजार सुधाकर पंवार, युवा नेता निलय डागा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र देशमुख के आतिथ्य में मनाई। इस मौके पर सभी समाजों के अध्यक्षों और समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों का सम्मान, जिला अस्पताल बैतूल में मरीजों और उनके परिजनों को अंकुरित आहार वितरण किया गया। जिसके बाद शिवाजी चौक से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर विधायक हेमंत खंडेलवाल ने विधायक निधि से शिवाजी की प्रतिमा के ऊपर छत्री निर्माण के लिए व्यय वहन करने की बात कही। संगठन द्वारा विधायक को शिवाजी जयंती पर अवकाश हेतु ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन भीम धोटे ने व आभार अवनीश पाटनकर द्वारा व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लता राजू मस्की, हेमंत वागदे्र, पार्वती बाई बारस्कर,प्रेमशंकर मालवीय, डॉ.आरआर खाड़े, नरेन्द्र पटेल, पद्मा साहू, निर्मला सोनी, डॉ.एनआर साबले, मीरा एंथोनी, जगदीश सिंह राघव, योगेश धामोड़े,अजाब झरबड़े, पंकज साबले, प्रशांत गर्ग,मनोज धोटे, अनिल महाले,दीपक पाल, शिवनंदन श्रीवास, पप्पू कुंभारे, उ”ावल पांसे, संजय लोखंडे, संजय अडलक, प्रवेश कावरे, पारस भोपते, कृष्णा वागदे्र, मनीष लोखंडे, प्रवीण ठाकरे, केशवकांत कोसे, शिवशंकर चढ़ोकार, राजा वागदे्र, सुरेन्द्र कनाठे, कैलाश ठाकरे, रवि माकोड़े, आलोक झरबड़े, बीआर खंडागरे, प्रताप देशमुख, रविशंकर पारखे, भगतसिंह परसैया सहित सभी समाजों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
उ