बैतूल। पूर्व सैनिक संघ के तत्वावधान में नगर पालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में संघ के अध्यक्ष व पूर्व सैनिक अनिल वर्मा ने बताया कि बैतूल जिले के जिन सैनिकों ने मातृ-भूमि एवं देश की रक्षा में अपनी जान का बलिदान देकर वीर गाथा लिख दी है उनकी गरिमामयी स्मृति में कारगिल चौक पर मिसाईल प्रतीक के रूप में लगाई गई है। श्री वर्मा ने कहा कि देखने में आ रहा है कि इस पर बैनर, पोस्टर एवं विज्ञापन से पाट दिया जा रहा है जो कि शहीदों की शाहदत का अपमान है। ज्ञापन में मांग की गई है कि मिसाईल के चारों और किसी भी प्रकार के बैनर, पोस्टर और विज्ञापन न लगने दिए जाए और परकोटे पर यह सूचना चस्पा की जाए की यहां बैनर आदि लगाना प्रतिबंधित है।