बैतूल । छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर क्षत्रिय लोन्हारी कुन्बी समाज द्वारा आयोजित 388वीं शिवाजी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद कांग्रेस के युवा नेता और प्रदेश प्रतिनिधि निलय डागा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के महाविद्यालयिन छात्र छात्राओं को जो ग्रामीण क्षेत्रों से शहर में पढऩे आते है उन्हें छात्रावास की सुविधा मिले ताकि वे बेहतर ढंग से अध्ययन करके अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकें। देखने में आता है कि ओबीसी के छात्र-छात्राओं को पर्याप्त सुविधाऐं नहीं मिल रही है जिसमें छात्रावास प्रमुख रूप से है ऐसी स्थिति में इन छात्र छात्राओं को किराए का मकान लेकर पढ़ाई करनी पड़ती है । खास तौर पर उन परिवार के बच्चों जो गरीब है उन्हे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उनका आधा समय खाना बनाना सहित अन्य घरेलू कार्यो में निकल जाता है जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। सरकार को चाहिए कि ओबीसी के महाविद्यालयिन छात्र छात्राओं पर भी ध्यान देना चाहिए।