बैतूल। विगत दिनों रानीपुर रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल प्राईवेट सुरक्षा गार्ड राजाराम मीणा एवं उसके परिवार के नागपुर में चल रहे ईलाज हेतु शासन से सहायता के लिए प्राईवेट सुरक्षा गार्ड का प्रतिनिधि मंडल ने बैतूल विधायक हेमंत खडेंलवाल से भेंट कर मदद की गुहार लगाई। इस संबंध में देवेन्द्र वाईकर ने बताया कि राजाराम मीणा की हालात गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल से नागपुर रैफर कर दिया गया है, श्री मीणा की आर्थिक हालात ठीक नहीं है। ईलाज में भारी खर्च बताया जा रहा है जिसे श्री मीणा का परिवार देने में सक्षम नहीं है। श्री वाईकर ने बताया कि विधायक हेमंत खंडेलवाल ने सहर्ष सहायता हेतु संबंधित विभाग से मुख्यमंत्री से निवेदन कर हर संभव सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में ेउमेश शर्मा, विजय कुमार सोनी, रामाधार यादव, महेश झरबड़े, मनोज कुमरे, कपिल सोनी, मोतीलाल यादव, राजेश चौकीकर, रामदयाल यादव, निलेश मालवी,दिनेश पंवार, संदीप यादव, संदीप प्रजापति, विकास रूसिया, अमर जैन, योगेश जैन आदि प्राईवेट सुरक्षा गार्ड मौजूद थे।