बैतूल। अखिल भारतीय मालवीय स्वर्णकार समाज बैतूल इकाई द्वारा 25 फरवरी को आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन और मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष जे पी सोनी ने बताया कि सम्मेलन का शुभारंभ बैतूल विधायक हेमन्त खण्डेलवाल के हस्ते सुबह 11 बजे होगा। इस समारोह में मुख्य अतिथि रोजगार निर्माण के अध्यक्ष हेमन्त देशमुख और सांसद ज्योति धुर्वे रहेगी। नगरपालिका अध्यक्ष अलकेश आर्य, पूर्व विधायक विनोद डागा, जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र कपूर बतौर विशेष अतिथि शामिल होंगे। समाज के जिला अध्यक्ष संजय सोनी जिले के समस्त सामाजिक बन्धुओं, मेधावी छात्र-छत्राओं से सम्मेलन में उपस्थित होने का आग्रह किया हैं।