बैतूल। दिव्य शक्ति फाउंडेशन मुलताई के तत्वावधान में समिति के कार्यालय मुलताई में सिलाई सेंटर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत गणेश वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाजसेवी दिनेश मस्की, अभाआविप बैतूल के योगेश धुर्वे उपस्थित रहे। इस मौके पर दिनेश मस्की ने युवा प्रशिक्षाणार्थियों को हमेशा लगन से शिक्षा गृहण करने के लिए प्रोत्साहित किया। समन्वयक देवेन्द्र उइके ने कहा कि कोई भी कार्य छोटा नहीं होता है शुरूआत स”ो मन से करना चाहिए। वर्तमान समय में हम सबको कंधे से कंधा मिलाकर चलने की आवश्यकता है। शोध-बोध संस्थान सुखवान प्रमुख जंगुसिंह धर्वे ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षिण से युवा कौशल विकास से जुड़ते हैं और स्वयं का रोजगार उत्पन्न कर सकते हैं। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को गणवेश का वितरण किया गया। संचालन का सतीश देशमुख ने व आभार दिव्य शक्ति फाऊंडेशन के समन्वयक देवेन्द्र उइके ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में जयगोपाल साहू, सेंटर प्रभारी नीलम देशमुख, सेंटर प्रबंधक कविता चिल्हाटे, शिक्षिका दुर्गा भुसारी, ललीता यादव, भागवती यादव, नोडल अधिकारी मोना राने आदि मौजूद थे।