बैतूल। जेएच कॉलेज में दो दिवसीय कॅरियर मेले का शुक्रवार को विधायक हेमंत खंडेलवाल, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष अतीत पंवार के आतिथ्य में और सुश्री ऊषा द्विवेदी की अध्यक्षता में शुभारंभ हुआ। विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि युवा रोजगार की दिशा तय नहीं कर पाते हैं कॉलेज प्रबंधन की जिम्मेदार है कि छात्र-छात्राओं को उनकी प्रतिभा के अनुकूल रोजगार के लिए मार्गदर्शन प्रदान करें। उन्होने छात्र-छात्राओं को इंदौर, भोपाल और बैतूल के उद्योंगों की विजिट करवाने की बात कही। प्राचार्य डॉ.राकेश तिवारी ने कहा कि विश्व बैंक के सहयोग से हमने येाजना बनाकर छात्रों के रोजगार के लिए रोजगार का प्रोजेक्ट तैयार किया है। हम कॉलेज में पुलिस और सेना के रोजगार के लिए 6 माह का प्रशिक्षण देंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.मीना डोनीवाल व डॉ.अल्का पांडे ने और आभार कार्यक्रम समन्वयक डॉ.’योति शर्मा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रो.जयराम कोरी, राजा साहू, डॉ.धमेन्द्र, डॉ.मिनाक्षी चौबे, डॉ.रमाकांत जोशी, डॉ.यशपाल मालवीय, डॉ.हेमंत वर्मा, डॉ.आभा वर्मा, डॉ.महेश मेहता, डॉ.अर्चना मेहता, डॉ.अर्चना सोनारे आदि उपस्थित थे।
पहले दिन 35 कंपनियों ने की मेले में शिरकत
मेले से प्रदेश की 35 कंपनियां जिसमें प्रयागा रेसिडेंन्स, सीमा टाउनशिप, गोल्डन ड्रीम, संध्या कृषि, सफलता दर्शन, नॉलेज पार्क, सेन्ट्रल इंस्टिट्युट ऑफ टॉप प्लास्टिक, स्वयं सिद्धम नर्मदा नर्सिंग सेंटर, नवकिसान बायो प्लांट, बालाजी कॉलेज, रिलायंस लाईफ इंशोरेशन, सूर्या टेक्नोलॉजी, एएनएस साल्युशन, दीपक फ्लेक्स, नवकिसान बायोप्लांट, एफडीआई, अंबुजा सिमेंट, शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी, आरएस साल्युशन, इक्वीडॉटकॉम, साईटेक ग्लोबल, नेहा आर्ट क्लासेस, सरियाम नि:शुल्क कोचिंग, स्वास्थ्य विभाग बैतूल, कार्यालय श्रम पदाधिकारी बैतूल, शासकीय पॉलीटेक्निक, रासेयो बैतूल, जिला अंत्यव्यवसायी बैतूल, आईटीआई बैतूल, उद्यान विभाग बैतूल, आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल, मप्र रा’य आजीविका मिशन बैतूल, ईको एंजाईम प्रोडेक्शन एडं यूज बैतूल, जिला रोजगार कार्यालय बैतूल, प्रतिध्वनी संस्था बैतूल ने स्टॉल लगाकर रोजगार के लिए छात्र-छात्राओं का पंजीयन ओर साक्षात्कार लिया।