बैतूल। जिला संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ बैतूल की हड़ताल के 5वें दिन संविदा कर्मियों द्वारा धरना स्थल पर आधी रोटी और चटनी बनाकर उनके साथ हो रहे आर्थिक, मानसिक और पदीय शोषण पर ध्यानाकर्षण करवाया। इस मौके पर संघ के पंकज डोंगरे ने बताया कि हमारे द्वारा आधी रोटी आधा पेट ध्यानाकर्षण अंतर्गत संविदा की वास्तविक पारिवारिक जीवन का सजीव चित्रण सार्वजनिक किया है। शासन द्वारा हम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को संविदा पर रखे 15 वर्ष से उपर हो गए हैं परन्तु प्रतिवर्ष शोषण स्तर में वृद्धि कर हमारी मूलभूत सुविधाओं में कटौती की जा रही है। जबकि 15 वर्षो में मंहगाई में बेहताशा वृद्धि हुई है। श्री डोंगरे ने सवाल उठाया कि क्या हम संविदाओं पर मंहगाई मार नहीं करती है या शासन प्रशासन से हमारी विनती है कि जो मंहगाई 15 वर्ष थी वही ला दें जिससे वर्तमान साधन संसाधन से हम जीवन ज्ञापन कर सके। उन्होने कहा कि शासन प्रशासन से आधे पेट विनती है हमारे पेट पर लात मत मारिए और आधा पेट आधी रोटी की जगह दो जायज मांगों की भेंट दीजिए।