बैतूल। जेएच कॉलेज में प्राचार्य डॉ.राकेश तिवारी के मार्गदर्शन में, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ.जीपी साहू,प्रो.बीआर खातरकर की उपस्थिति में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर में स्व’छता अभियान चलाकर पौधों को पानी दिया, केरिया बनाई। इस मौके पर डॉ.राकेश तिवारी ने कहा कि प्रत्येक युवा को चाहिए कि वे सप्ताह का एक दिन स्व’छता अभियान के लिए समर्पित करे। अमरदीप भालेकर ने बताया कि एनएसएस द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रहित और समाज हित में चलाए जा रहे उपक्रमें में अगृणी भूमिका निभाता है। श्री भालेकर ने कहा कि स्व’छता अभियान को मूहिम की तरह बनाना होगा। इस अवसर पर रासेयो दलनायक दिनेश मवासे, ‘योति चरपे, वरिष्ठ स्वयंसेवक निलेश चढ़ोकार, प्रकाश झरबड़े, विनोद धुर्वे, मनोज बामने, अनुराधा यादव, शैफाली तिवारी, गायत्री धुर्वे, राम अहाके, गितेश, किरण धोटे, पायल सोनी आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे।