बैतूल। एनएसयूआई द्वारा कुल सचिव बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के नाम से जेएच कॉलेज प्राचार्य डॉ.राकेश तिवारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के संबंध में जिलाध्यक्ष गौरव खातरकर ने कहा कि महाविद्यालय में अधिकांश छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति हेतु पंजीयन कराने से वंचित रह गए हैं। छात्र हित में छात्रवृत्ति पंजीयन का समय बढाया जाना चाहिए। जिला महासचिव ब्रजेश माली ने बताया कि कॉलेज में अधिकांश छात्र-छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र से होने एवं छात्रवृत्ति पोर्टल अधिकतर बंद होने के कारण छात्रवृत्ति का पंजीयन नहीं करवा पाए हैं। जिला सदस्यता अभियान प्रभारी ललित धोटे ने बताया कि महाविद्यालय में ग्रामीण और गरीब छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की पढ़ाई का साधन होती है। ऐसी स्थिति में पात्र वंचित छात्र-छात्राओं का पंजीयन समय बड़ाना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में डिगम्बर पारधी, जितेन्द्र सिंह इवने, गिरीराज चौकीकर, आकाश गंगारे, प्रहलाद गोचरे, रविकांत गंजाम, चलक सिंह, रवि उइके, वकार मेमन, अभिषेक पंवार, आलेख वर्मा, आकाश मासोदकर, प्रिया साहू, रोशनी बारपेटे, दीपमाला झल्लारे, संदीप सोनारे, सुरेश वरकड़े, संतोष, कलीराम, अनामिका घानेकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उक्त समाचार हेतू संपर्क सूत्र – ९४२५०००५२०
*****************************
एनएसयूआई में हुई नियुक्तियां (फोटो 4444)
बैतूल। एनएसयूआई बैतूल नियुक्तियां संगठन के जिला अध्यक्ष गौरव खातरकर द्वारा ब्लाक महासचिव पद पर प्रहलाद गोचरे, जेएच कॉलेज एनएसयूआई अध्यक्ष रविकांत गंजाम, उपाध्यक्ष चलक सिंह, सचिव रवि उइके, सहसचिव निलांशु उइके की नियुक्तियां की गई। नियुक्ति पत्र मप्र कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष विनोद डागा द्वारा सौंपे गए। नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने बधाई दी है।