बैतूल। मुख्य चिकित्सालय में बन रहे अस्पताल के भवन में मजदूरी कर रहे संतोष सलाम निवासी देशावाड़ी को कार्य के दौरान लगभग 30 फिट उंची छत से गिर गए थे। जिससे श्री सलाम का पैर टूट गया और शरीर पर भी चोंटे आई। राजेश धुर्वे ने बताया कि जय आदिवासी युवा शक्ति प्रभारी बैतूल ज्ञानसिंह परते ने अपनी ओर से 1100 रूपए श्री सलाम को सौंपी। श्री धुर्वे ने बताया कि श्री सलाम अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था अब उनका परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। ज्ञानसिंह परते ने सभी संगठनों से श्री सलाम की सहायता के लिए आगे आना का आव्हान किया है।
ज्ञापन सौंपकर की कार्यवाही की मांग
युवा आदिवासी संगठन और जयश द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख है कि 19 वर्षीय संतोष सलाम नव निर्माणाधीन जिला मुख्य चिकित्सालय बैतूल में अपनी परिवार के भरण पोषण हेतु दैनिक मजदूरी पर काम कर रहा था। 9 फरवरी को वह लगभग 30 फिट उंची छत से गिर गए थे। जिससे उनका दायां पैर टूट गया है साथ ही शरीर पर चोट आई हैं। उत्तरप्रदेश निवासी ठेकेदार रमेश ने ईलाज नहीं करवाने की बात कहते हुए संतोष के परिवार के लोगों पर दबाव बनाते हुए गाली गलौच कर रहा है और कह रहा है कि मुझे शासन-प्रशासन का कोई डर नहीं है। ज्ञापन में कार्यवाही करते हुए श्री सलाम के परिवार की आथर््िाक सहायता की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय संदीप धुर्वे, महेश उइके, एच सरियाम, वासुदेव उइके, प्रद्युमन उइके, प्रदीप मर्सकोले, राजकुमार काकोडिय़ा, चेतन परते, जितेन्द्र इवने, संतोष धुर्वे, गुड्डन बाई, शंभुदयाल धुर्वे, सुनील करोचे, सुनील सरियाम आदि मौजूद थे।