बैतूल। जेएच कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की पुरूष इकाई के 10 मार्च तक चलने वाले सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम सेलगांव में किया गया है। शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने गांव में स्व’छता अभियान चलाया, ग्रामीणों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया और स्व’छता की शपथ दिलाई।
बौद्धिक कार्यक्रम अध्यक्ष व गायत्री परिवार के आचार्य उत्तम महाराज, शिव पवार, डॉ.जीपी साहू, दल नायक दिनेश मवासे, उपदलनायक ललित तायवाड़े की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस मौके पर डॉ.जीपी साहू ने कहा कि एनएसएस के युवाओं को गर्व होना चाहिए कि वे एक ऐसे संस्थान का हिस्सा है जो राष्ट्रभक्ति और जनहित में सराबोर है। डॉ.साहू ने कहा कि रासेयो के स्वयंसेवक हमेशा जनहित में तत्पर रहें। मंच संचालन अमरदीप भालेकर ने और आभार डॉ.शिवदयाल साहू ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रकाश झरबड़े, मनोज बामने, निलेश नागले, सतीश साहू, केशव लिखितकर, अंकित कुंभारे, निलेश बचले, श्री काजले, गुलाबराव कनाठे आदि उपस्थित रहे।