बैतूल। कोल माइंस सेवा निवृत्त कर्मचारी संघ बैतूल के महामंत्री डीआर झरबड़े ने बताया कि संगठन की बैठक कल गुरूवार शहीद भवन बैतूल में सुबह 11 बजे से आयोजित की गई है। संरक्षक दिनकर साहू ने बताया कि दिल्ली से हुए पत्राचार और वहां से प्राप्त आदेशों के विषय में विशेष रूप से चर्चा की जाएगी। कार्यकारी अध्यक्ष रूपलाल मानेकर ने सभी पेशंनधारियों से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।