बैतूल। डॉ.भीमराव अंबेडकर शासकीय कॉलेज आमला की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान कार्यक्रम अधिकारी प्रो.जे उइके के निर्देशन में एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा
ग्राम ठानी एवं बोचनवाड़ी में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति एवं स्व’छता और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया और ग्रामीणों को स्व’छता के महत्व के विषय में जानकारी देते हुए शपथ दिलवाई। इस मौके पर प्रो.जे उइके ने ग्रामीणों को बताया कि गंदगी से म’छर पनपते है और डेंगू मलेरिया और अन्य संक्रमण से होने वाली बिमारियां पनपती हैं। प्रो.साहू ने बताया कि गंदगी से होने वाली बीमारी में समय और धन लगता है और स्व’छता अल्प समय और बिना व्यय के थोड़े से परिश्रम से ही हो जाती है। इस अवसर पर दल नायक रवि सोनपुरे, उप दल नायक राजकुमार धुर्वे, परियोजना प्रभारी श्रीराम यदुवंशी, मोहित आथनकर, संदीप यदुवंशी, दयाराम यादव, राहुल पाल, संतोष सातनकर स्वयंसेवकों सहित ग्रामीण उपस्थित थे।