दिपावली के पहले वेतन की मांग
वेतन नहीं मिलना एक अमानवीय कृत्य :डढोरे
बैतूल। जिले में कार्यरत समस्त संवर्ग के कर्मचारियों को दिपावली के पहले वेतन की मागं की गई है। समस्त कर्मचारियों को पहले वेतन मिलने से दिपावली जैसे त्योहार को मना पाऐंगे। मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग अधिकारी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे विगत दिवस जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर दिपावली जैसे त्योहार पर वेतन तत्काल देने की मांग की गई एवं साथ ही एरीयर्स जैसी राशि को भी देने की मांग की गई ताकि कमचारियों को वेतन के कारण दिपावली की खुशियों से वंचित नहीं हों। साथ ही एक मांग पत्र लोक शिक्षण संचनालय को भी भेजकर वेतन की गुहार लगाई। श्री डढोरे ने कहा कि वेतन नहीं मिलना एक अमानवीय कृत्य है। जिसको शासन प्रशासन को पूरी गंभीरता के साथ लेना चाहिये। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से रमेश कुमार हारोड़े, सावन डढोरे, लीलाधर नागले, भीमराव दवंडे, अनिल नवसरकर आदि बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।