बैतूल। न्यु बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की अनिश्चित कालीन हड़ताल लगातार सातवें दिन भी जारी रही। इस मौके पर धरनारत् स्वास्थ्य कर्मचारियों ने भगवान बजरंग बली के चरणों में अपनी वेतन विसंगति की मांग का ज्ञापन अर्पित किया। इसके बाद धरना स्थल पर ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सद्बुद्धि के लिए संदुरकांड और हवन पूजन किया गया। जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर ने बताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है हम पीछे नहीं हटेंगे। प्रांतीय उपाध्यक्ष चन्द्रगीता पद्माकर ने कहा कि जिले की 305 उप स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य सेवाओं से ग्रामीण जन पूरी तरह वंचित हैं जिसकी जिम्मेदार सरकार है।
प्रांतीय महामंत्री रामेन्द्र मालवीय, हरिशंकर इरपाचे, जेडी मंडलेकर, बीडी बर्डे, ललिता पांडे, लता कवड़कर, पार्वती पंवार, बसंत साहू, कृष्णा पाटील सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।