बैतूल। बैतूल सेन समाज उत्थान समिति बैतूल के जिला अध्यक्ष शिवनंदन श्रीवास ने बताया कि समिति की बैठक आज गुरूवार, दोपहर 2 बजे सेन समाज कार्यालय बैतूल गंज में आयोजित की गई है। समिति के दीपक बंदेवार ने बताया कि बैठक में सेन जयंती धूमधाम से मनाने की रूपरेखा मनाई जाएगी और अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। दुर्गेश मदारपुरे ने सभी स्वजातीय बंधुओं से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।