बैतूल। जेएच कॉलेज बैतूल में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव स्नेह सम्मेलन ‘आनन्दमÓ प्राचार्य डॉ.राकेश तिवारी के मार्गदर्शन में पूर्व प्राचार्य उषा द्विवेदी, जनभागीदारी सदस्य बालाराम साहू, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष अतीत पंवार, जनभागीदारी सदस्य आदित्य बबला शुक्ला के आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कॉलेज प्रबंधन और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
इन्हें मिले पुरूस्कार
समापन अवसर पर अतिथियों ने विजेताओं को प्रमाण पत्र और मैडल देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिताओं में रंगोली में प्रथम स्मृति भूषण, द्वितीय आस्था श्रीवास, तृतीय सुरेखा उइके, चित्रकला में प्रथम प्रतिभा यादव, द्वितीय विक्रांत उइके, तृतीय गायत्री धुर्वे, केश स”ाा प्रथम सोनाली धोटे, द्वितीय ऋषि सूर्यवंशी, तृतीय दामनी माकाड़े, पुष्प स”ाा में विनेश मंदरे, वाद विवाद पक्ष में प्रथम विशाल नागले द्वितीय सूर्यांश इंगले, तृतीय अभिरूप निकोटे, विपक्ष में प्रथम अमरदीप भालेकर, द्वितीय दिक्षा सोनी, लघु नाटिका में प्रथम सोनू कुश्वाह एवं साथी, द्वितीय अमोल नागले एवं साथी, नाटक में प्रथम वर्षा राठौर एवं साथी, माईम में प्रथम भूपेन्द्र मालवीय एवं साथी, एकल गायन में प्रथम रोहित मंदरे, द्वितीय दिप्ती राठौर, तृतीय महेश इंगले, एकल नृत्य में प्रथम ‘योति चरपे, द्वितीय निखिल बामने, तृतीय अंकित कंबालकर, समूह नृत्य में प्रथम वर्षा राठौर, महेश इंगले एवं साथी, द्वितीय नेहा शर्मा एवं साथी, तृतीय आकांक्षा चौहान एवं साथी, शतरंज में पुरूषों में प्रथम नितिन विश्वास, द्वितीय जतिन सोनी, महिलाओं में प्रथम चंचल घिडोडे, द्वितीय रोशनी इरपाची, बैडमिंटन महिला वर्ग में विजेता शुभांगी पाटनकर उपविजेता रोशनी धुर्वे, पुरूष वर्ग में विजेता नीलराज पगारिया, उपविजेता आकाश पानकर, डबल्स में नीलराज पगारिया और चित्रांश राजुरकर विजेता, आकाश पानकर और विवेक पंवार उपविजेता, वॉलीवाल महिला वर्ग में विजेता राखी सोनी व साथी, उपविजेता नीलम ठाकुर एवं साथी, पुरूष वर्ग में प्रदीप बाखे एवं साथी विजेता, अंकित यादव एवं साथी, कबड्डी महिला वर्ग में दीपा नरवरे व साथी, उपविजेता रोशनी वर्मा एवं साथी, पुरूष वर्ग में विजेता रवि कुमार इवने एवं साथी, अजय तुमडाम एवं साथी उपविजेता, क्रिकेट में प्रदीप बाखें एवं साथी, उपविजेता विराट हिंगवे एवं साथी, भाला फेंक पुरूष वर्ग में प्रथम अमित काढेकर, द्वितीय नेल्सन धर्वे, तृतीय मोहन यादव, महिला वर्ग में प्रथम उर्वशी माथनकर, द्वितीय कविता धुर्वे, तृतीय दीपा नरवरे, गोला फेंक पुरूष में प्रथम रवि लोट, द्वितीय मोहन यादव, तृतीय योगेश कुमार, महिला वर्ग में प्रथम कविता धुर्वे, द्वितीय दीपा नरवरे, तृतीय श्यामवती धुर्वे, चक्ती फेंक पुरूष वर्ग में प्रथम रवि लोट, द्वितीय निखिल परते, तृतीय मोहन यादव, महिला वर्ग में प्रथम कविता धुर्वे, द्वितीय महिमा धुर्वे, तृतीय श्यामवती धुर्वे, 100 मीटर दौड़ पुरूष वर्ग में प्रथम आशीष बारंगे, द्वितीय देवेन्द्र धुर्वे, तृतीय विवेक वागदे्र, महिला वर्ग में प्रथम श्यामवती धुर्वे, द्वितीय महिमा धुर्वे, तृतीय कविता धुर्वे, 200 मीटर दौड़ प्रथम आशीष बारंगे, द्वितीय यश जैन, तृतीय देवेन्द्र धुर्वे, महिला वर्ग में प्रथम श्यामवती धुर्वे, महिमा धुर्वे, तृतीय कविता धुर्वे, 400 मीटर दौड़ पुरूष प्रथम विवेक पंवार, द्वतीय दुर्गेश सरियाम, तृतीय रितेश मालवीय, महिला वर्ग में प्रथम श्यामवती धुर्वे, द्वितीय महिमा धुर्वे, तृतीय दीपा नरवरे रहे इसके साथ ही विशेष पुरूस्कार भी प्रदान किए गए।