बैतूल – बढ़ते महिला अपराधो को लेकर स्कूल और कालेज की बच्चियों को अब अपनी सुरक्षा के लिए आत्मरक्षा के गुर सिखाये जा रहे है जिससे बच्चियां अब किसी को भी पटकनी दे सकती है । इसी तारतम्य में समाजसेवी और श्रीमती कंचन आहूजा ने जेएच कालेज की छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए कालेज परिसर में आठ दिवसीय सेल्फ डिफेन्स ट्रेनिंग केम्प का आयोजन किया | बुधवार की शाम शुरू हुए इस केम्प में छात्राओं को आत्मरक्षा पैंतरे सिखाने के लिए बैतूल पुलिस और खेल एवं युवा केंद्र के सहयोग से महिला डेस्क प्रभारी श्रीमती प्रीति तिवारी और कोच राधेलाल वानखेड़े एवं बैतूल मनभावन जनसेवा संस्था समिति की संचालिका श्रीमती मीना खंडेलवाल ने छात्राओं को अपनी सुरक्षा करने को लेकर कई टिप्स दिए | सबसे पहले कोच राधेलाल वानखेड़े ने छात्राओं को दुश्मन पर अटेक करने के उपाय के साथ दुश्मन के प्रहार से बचने के उपाय , हाथ गला और बाल पकड़ने से कैसे छूटा जाए इसके न्यू टेक्निक के अलावा पंच ,एल्बो और किक के माध्यम से प्रहार करने के गुर भी बताये |महिला डेस्क प्रभारी और समर्थ संगनी की इंचार्ज श्रीमती मति प्रीति तिवारी ने मनचलो से निपटने और घरेलु हिंसा से निपटने के उपाय के साथ सभी छात्राओं से पुलिस विभाग की मैत्री एप्प से जुड़ने की बात करते हुए इस एप्प के फायदे बताये | उन्होंने महिला अपराधों को रोकने के लिए समर्थ संगनी से जुड़ने की भी बात की और इससे वे पुलिस का सहयोग करते हुए अपने आसपास के अपराधों को रोक सकती है | समाजसेवी श्रीमती कंचन आहूजा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की केम्प में शामिल होने वाली छात्राओं और महिलाओ को सेल्फ डिफेन्स के साथ हर दिन उनकी जरुरत की जानकारी के लिए अलग अलग दिन विशेष आयोजन किये जाएंगे जिसमे हेल्थ टिप्स ,स्किल ,ब्यूटीशियन टिप्स विशेषज्ञों के व्दारा दिए जाएंगे | उन्होंने यह भी बताया की शुक्रवार को हेल्थ न्यूट्रीशियन के लिए डॉ वरुण वर्मा भी अपनी सेवाएं देंगे और स्वस्थ्य रहने के उपाय बताएँगे | केम्प में कालेज के बाहर की छात्राये और महिलाये भी शामिल हो सकती है जिसका समय शाम 4 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा | इस केम्प में बढ़ी संख्या में छात्राओं ने हिस्सा लिया |