बैतूल। न्यु बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की अपनी वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल लगातार आठवें दिन भी जारी रही। संघ के जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर ने बताया कि मांग के निराकरण के लिए शासन द्वारा कोईभी ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। प्रांतीय महामंत्री रामेन्द्र मालवीय, संजय सोनी ने बताया कि हड़ताल के कारण जिले के 305 उप स्वास्थ्य केन्द्र पर ताले लटक रहें हैं। शासन माताओं को उत्कृष्ट सेवाएं देने की बात करता है परन्तु शासन महिलाओं और ब”ाों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर होता तो हमारी जायज मांगे मान लेता और यह हड़ताल ही नहीं होती। धरना स्थल को मीरा मीरासे, लता कवड़कर, रविकिशोर डिगरसे, रविशंकर बलकोर, राजकुमार खोबरे, एमएल सागरे, असलम खान ने धरना स्थल को संबोंधित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।
