बैतूल। चैत्र नवरात्र 18 से प्रारंभ हो रहें हैं जिसको लेकर मंदिरों में आयोजनों को लेकर भव्य तैयारियां शुरू हो गई है। इसी तारतम्य में मंदिरों में मूर्ति पेंटिंग का कार्य भी किया जा रहा है। प्रख्यात मूर्तिकार एवं चित्रकार धीरज बेदरकर एवं केशव बेदरकर द्वारा बीजासनी माता मंदिर गंज बैतूल, बडोरा मंदिर, टिकारी में मूर्ति की पेंटिंग की गई। इस मौके पर धीरज बेदरकर ने बताया कि संगमरमर की मूर्तियां पर वर्ष भर जल चढ़ाने, वायु प्रदुषण आदि से रंग हल्के हो जाते हैं इन्हें फिर से रंग कर और टचिंग दी जाती है। श्री बेदरकर ने इस कार्य को एक आध्यात्मिक अनुभव बताया। उल्लेखनीय है कि बेदरकर परिवार मूर्तिकला से कई वर्षो से जुड़ा है और उनकी बनाई मूर्तियों की सराहना जिले में ही नहीं बल्कि आस-पास के जिले में भी होती है।