बैतूल। बैतूल सेन समाज उत्थान समिति बैतूल सेन समाज कार्यालय बैतूल गंज में इमरातलाल सोनपुरे की उपस्थिति में और यशवंत लाल सोनकपुरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष शिवनंदन श्रीवास ने बताया कि सेन जयंती धूमधाम से मनाने जिसमें जयंती के अवसर पर दिव्यांग ब”ाों को मिष्ठान व फल वितरण, शोभा यात्रा, हवन पूजन आदि की रूपरेखा तय की गई और जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक का संचालन बंशी सोनपुरे ने व आभार पूरनलाल रायपुरे ने व्यक्त किया। गजानन उ”ासरे, भीम जयसिंगपुरे, भगवानदास बोरकर, किशोरीलाल उ”ासरे,दीपक बंदेवार सदन कुरावले, इमरतलाल सोनपुरे, रामेश्वरप्रसाद श्रीवास, अमर रायपुरे, दुर्गेश मदारपुरे, रामप्रसाद मन्नासे, ओपी श्रीवास, जयपाल नरेले, दुर्गेश मदारपुरे, संजु श्रीवास, दीपक बंदेवार, राजमल मालवी सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु उपस्थित थे।
सेन जयंती पर निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, सेन समाज की बैठक संपन्न
- Next
जिला कान्यकुब्ज ब्राह्मण बोर्ड का हुआ गठन बैतूल। जिला कान्यकुब्ज ब्राह्मण बोर्ड बैतूल का गठन आभाश्री में किया गया। नवगठित बोर्ड के निर्वाचित जिला अध्यक्ष पंडित विंदेश तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में जिले के समस्त ब्राह्मण बंधु उपस्थित हुए। बोर्ड ऑफ एमपी द्वारा 12 जिलों के जिला अध्यक्ष घोषित किए गए थे, उनमें पंडित विंदेश तिवारी को बैतूल का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया। वर्तमान में अधिवक्ता पंडित नितिन मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, संजय पप्पी शुक्ला, को जिला उपाध्यक्ष, महामंत्री राकेश त्रिवेदी, उपमंत्री मनीष दीक्षित, अनिल मिश्र, अमित पाठक को नियुक्त किया है। इसके अलावा पंडित पवन तिवारी को प्रचार मंत्री और अर्पण त्रिवेदी को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सलाहकार समिति में वीरेन्द्र दुबे, प्रमोद मिश्रा, अशोक मिश्रा को नियुक्त किया गया है। बैतूल नगर की जिम्मेदारी अभिषेक और राजेश दीक्षित को दी गई है। भैंसदेही पुरूषोत्तम तिवारी, चिचोली में जयप्रकाश शुक्ला शाहपुर में मयंक तिवारी, घोड़ाडोंगरी में समीर पाठक को जिम्मेदारी सौंपी है।