बैतूल दिनांक 26 फरवरी 2013
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत जिले से प्रस्तावित वैष्णव देवी तीर्थ यात्रा अब 2 मार्च के स्थान पर एक मार्च को प्रात: 6 बजे बैतूल रेल्वे स्टेशन से प्रस्थान करेगी।
यात्रा प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री एआर खान ने बताया कि यात्रा के लिए निर्धारित 217 यात्रियों का चयन कर लिया गया है। चयनित सूची से यदि व्यक्ति नहीं आते तो प्रतिक्षा सूची में शामिल यात्रियों को यात्रा में भेजा जा सकेगा। प्रतिक्षा सूची के यात्री तभी यात्रा पर जा सकेंगे, जब मूल सूची में शामिल यात्री यात्रा हेतु नहीं आएंगे। श्री खान ने बताया कि यह यात्रा 5 मार्च को बैतूल वापस आएगी।
समा. क्रमांक/79/178/02/2013