बैतूल। बैतूल जिले की गौशाला के संचालकों और प्रतिनिधियों की बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैतूल में कलेक्टर बैतूल शशांक मिश्र और पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस मौके पर गौशाला संचालन में आ रही समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर गौतम सेवा समिति के संचालक अनिल झाम ने समिति द्वारा आगामी समय में किए जाने वाले पौधारोपण के लिए जगह उपलब्ध कराने की मांग की। श्री झाम ने बताया कि समिति इस वर्ष मौलश्री, कचनार, सीताअशोक, आम, आंवला, नीम, बेलपत्र, पीपल, बरगद आदि के तीन वर्ष पुराने कुल 5 हजार पौधों का रोपण जनसहयोग से करना चाहती है। नियमानुसार पौधारोपण हेतु 60 दिन पूर्व गड्डा खुदाई का कार्य करना होता है। समिति 5 जून 2018 विश्व पर्यावरण दिवस से इस पुनीत कार्य को प्रारंभ करना चाहती है। जिसके लिए उचित स्थान प्रदान करने का निवेदन किया गया है। उल्लेखनीय है कि समिति विगत कई वर्षो से पर्यावरण के क्षेत्र में सक्रियता से कार्य कर रही है।