बैतूल। डॉ.भीमराव अंबेडकर शासकीय कॉलेज आमला की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर गोद ग्राम ठानी में सरपंच सुमरती सुखराम कुमरे, प्रो.जीआर डोंगरे, डॉ.डीआर वागदे्र, पूर्व जनपद सदस्य सुमरलाल इवने की उपस्थिति में और प्राचार्य डॉ.पीके मिश्रा की अध्यक्षता संपन्न हुआ। इस मौके पर अधिकारी प्रो.जे उइके ने विगत सात दिनों में स्वयंसेवकों की सात दिवस में की गई रचनात्मक गतिविधियों के प्रतिवेदन का वाचन किया। समापन अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा नाटक, नृत्यों आदि की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। इस मौके पर डॉ.पीके मिश्रा ने कहा कि स्वयंसेवकों को ऐसे शिविर के माध्यम से समाजसेवा का मौका मिलता है जिससे वे बेहतर इंसान बनकर निकलते हैं। विदा होने से पूर्व कार्यक्रम अधिकारी जे उइके, स्वयंसेवक अमित साहू द्वारा गौशाला के लिए 8 बोरी सफेद सिमेंट, किशोर साहू द्वारा 15 सौ रूपए की आर्थिक सहायता व विद्यालय ठानी के 53 छात्राओं को जे.उइके द्वारा चप्पले भेंट की। कार्यक्रम का संचालन दल नायक रवि सोनपुरे, उपदल नायक राजकुमार धुर्वे ने और आभार अजाबराव खातरकर ने व्यक्त किया।