बैतूल। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में आज रविवार को भारतीय नववर्ष व गुडी पाडवा के अवसर पर सुबह 9 से 10 बजे तक गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ.कैलाश वर्मा व प्रवक्ता रविशंकर पारखे ने बताया कि यह आध्यात्मिक अनुष्ठान जिले के 2400 स्थानों पर एक साथ किया जा रहा है। जिसमें यज्ञ का शुभारंभ सुबह 9 बजे से होगा। 9:25 बजे से सामूहिक साधना गायत्री मंत्र का जप करें व 9:30 बजे से एक साथ 24 बार गायत्री महामंत्र व 5 बार महामृत्युंजय मंत्र की आहुतियां अर्पित की जाए। यज्ञ में सभी के कल्याण व आपदा निवारण के लिए प्रार्थना की जाए। इस अवसर पर 9 दिवसीय नवरात्रि साधना का संकल्प दिलाया जाए। जिला सचिव दीपक मालवी ने सभी परिजनों को गायत्री महायज्ञ के आयोजन करने व अधिक से अधिक परिजनों को शामिल करने का अनुरोध किया है।