बैतूल। बैतूल सेन समाज उत्थान समिति बैतूल कार्यालय गंज बैतूल के पास गंज में सब्जी मंडी का व्यापारियों द्वारा हिन्दू नव वर्ष आगमन धूमधाम से मनाते हुए एक दूसरे को तिलक लगाकर मिठाई खिलाई।
‘योतिशाचार्य संजीव शर्मा ने बताया कि आज बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि भारतीय नववर्ष का पहला दिन यानी सृष्टि का आरम्भ दिवस, युगाब्द और विक्रम संवत् जैसे प्राचीन संवत का प्रथम दिन, श्रीराम एवं युधिष्ठिर का रा’याभिषेक दिवस, मां दुर्गा की साधना चैत्र नवरात्रि का प्रथम दिवस, आर्य समाज का स्थापना दिवस, संत झूलेलाल जयंती, आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे संगठन के संस्थापक, डॉ केशवराव हेडगेवार जन्मदिवस भी है।
सेन समाज उत्थान समिति जिला अध्यक्ष शिवनंदन श्रीवास ने बताया कि भारतीय युवा आज पश्चिम का अनुकरण करते हुए एक जनवरी को ही नव वर्ष मनाने लगे हैं जो कि गलत है। श्री श्रीवास ने कहा कि हम विगत कई वर्षो से हिन्दू नववर्ष मनाते हैं जिसके पीछे मंशा है कि आज के युवा हमारी संस्कृति से परिचित हो। इस मौके पर सोहनलाल राठौर, पप्पू मालवीय, दीपक भलावी, दिनेश पंवार, राकेश खंडेलवाल, बाबूलाल,रवि सुरे, मनोज डेहरिया, गुड्डु ठाकुर, सुरेश नगदे, हरिओम खंडेलवाल, रोहित श्रीवास आदि उपस्थित थे।