बैतूल। विश्व हिन्दू परिषद धर्म प्रसाद विभाग नारी शक्ति मंच द्वारा विमला मालवी के निवास माचना नगर बैतूल में राम दरबार की स्थापना हुई। इस मौके पर प्रांत सहप्रमुख धर्म प्रसार भूपेन्द्र पंवार ने कहा कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि आज रामदरबार की स्थापना हुई है क्योंकि आज ही के दिन श्रीराम का रा’य अभिषेक हुआ था। उन्होने बताया कि विहिप18 मार्च से 31 मार्च तक पूरे देश में राम उत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं जिसमें सभी के द्वारा प्रतिदिन एक माला का जाप करने का संकल्प लिया गया है। उन्होने सभी से राम जन्मोत्सव के लिए सहभागिता के लिए आगे आना का आव्हान किया। इस अवसर पर धर्म प्रसार प्रमुख नारी शक्ति मंच मंजु उपासे, काशी बाई बारस्कर, सुरभी सोलंकी, रंजना सोलंकी, वेशाली सोलंकी, लक्ष्मी मालवी, सरिता पारधे, रमा मालू, भारती माचीवार, शिवकुमारी पटवारी, सुमन पंवार, सुशीला हिंगवे, रूपाली बारस्कर, आशा कावरे, प्रांत सहप्रमुख धर्म प्रसार भूपेन्द्र पंवार, सुरेश मालवी, तुलसीराम साहू, सुजीत साहू, मंगल प्रसाद मालवीय, दयाराम माकोड़े, जमनाप्रसाद मालवीय आदि मौजूद थे।