बैतूल। विश्व हिन्दू परिषद धर्म प्रसाद विभाग नारी शक्ति मंच द्वारा हिन्दू वर्ष धूमधाम से माता मंदिर परिसर भग्गुढ़ाना में मनाया गया। इस मौके पर महिलाओं ने एक-दूसरे को तिलक लगाकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। धर्म प्रसार विभाग प्रमुख नारी शक्ति मंच मंजु उपासे ने कहा कि हमने ईश्वर से प्रार्थना की है कि नववर्ष हमारे राष्ट्र में खुशहाली लेकर आए और भारत पुन: विश्व गुरू के रूप में स्थापित हो। इस मौके पर नगर संयोजिका सुनीता साहू, काशी बाई बारस्कर, सुरभी सोलंकी, परमजीत कौर, रंजना सोलंकी, वेशाली सोलंकी, गया साहू, लक्ष्मी मालवी, सरिता पारधे, रमा मालू, भारती माचीवार, शिवकुमारी पटवारी, सुमन पंवार, सुशीला हिंगवे, रूपाली बारस्कर, आशा कावरे आदि महिलाएं मौजूद थी।