बैतूल। श्रीकृष्ण यादव समाज महिला मंडल सदर बैतूल के तत्वावधान में मुठिया देव शिव मंदिर सदर बैतूल में हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल गायन, समूहिक गान, भजन, नाटिका, लोकगीत, बूजुर्गो का सम्मान आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित संपन्न हुए। जिसमें ‘नई सोच नई पहलÓ की थीम पर, हिन्दु नव वर्ष के आगमन पर आयोजित इस कार्यक्रम में गृहणियों को उनकी छुपी हुई प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिला। समाज की 20 वर्ष से 70 वर्ष की 45 प्रतिभागी महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। कार्यक्रम मे यातायात प्रभारी ‘योत्सना यादव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए मातृशक्ति को समाज का महत्वपूर्ण स्तंभ बताया ‘योत्सना यादव का समाज की ओर से पुष्पमाला, तिलक साल श्रीफल से सम्मान किया। मंच संचालन मीना यादव ने किया। इस मौके पर सैंकड़ों महिलाएं उपस्थित थी।