बैतूल। त्रिवेणी गौशाला झगडिय़ा में आम सभा संपन्न हुई। बैठक में वर्ष 2017-18 का आय-व्यय का ब्यौरा प्रबंधक द्वारा प्रस्तुत कियागया और बैठक में त्रिवेणी गौशाला समिति की महिला मंडल समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया।
होम्योपैथी कॉलेज भोपाल से अनुभूति योजना के तहत गांव चले हम योजना अंतर्गत 33 छात्राएं विगत चार दिनों से गौशाला में ठहरी थी जिन्होने गौशाला की बैठक में हिस्सा लिया। छात्राओं की प्रभारी नेहा शर्मा ने बताया कि हमने यहां से बहुत कुछ सीखा है। बैठक में समिति द्वारा जैविक उत्पाद क्रय विक्रय समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में समिति द्वारा आगामी बारिस में 3 सौ नीम के पौधों का रोपण करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से गौशाला के पदाधिकारी सहित ग्राम सरपंच, सचिव, सब इंजीनियर, सविता राय आदि मौजूद थे।