बैतूल। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल बैतूल की बैठक और अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए एक माला जप अनुष्ठान का शुभारंभ
विभाग संगठन मंत्री दयाल प्रजापति, जिला सह संयोजक दिलीप यादव, जिला गौरक्षा प्रमुख मेघश्याम साहू की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर दयाल प्रजापति ने जिले के समस्त हिन्दू परिवार एक माला जाप अपने इष्ट की प्रतिदिन करने का आव्हान किया। दिलीप यादव ने बताया कि यह अनुष्ठान 18 मार्च से 31 मार्च तक जप अनुष्ठान चलेगा और 31 मार्च को हनुमान उत्सव के दिन विशाल शोभायात्रा व महाआरती के साथ संपन्न होगा। बैठक में जिला अध्यक्ष मनमोहन मालवीय व जिला मंत्री महेन्द्र साहू की अनुशंसा पर नगर प्रभारी दिलीप यादव ने घनश्यात साहू की सहमति से नगर मंत्री विशाल भौरासे द्वारा पटेल वार्ड की कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें वार्ड अध्यक्ष दिनेश साहू, मंत्री ओंकार साहू, संयोजक निलेश साहू, सहसंयोजक करण साहू, सत्संग प्रमुख विशाल साहू, सुरक्षा प्रमुख संजय साहू, गौरक्षा प्रमुख राजा साहू, महाविद्यालय प्रमुख शुभम यादव, अखाड़ा प्रमुख लाल यादव की नियुक्ति गई। बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।