बैतूल। आईआईटी दिल्ली द्वारा आयोजित जेम 2018(केमेस्ट्रि) की प्रवेश परीक्षा में कृषि विभाग बैतूल में कार्यरत सुरेन्द्र कुमार इदनानी एवं सुनीता इदनानी की सुपुत्री नेहा इदनानी ने ऑल इंडिया रैंक 18 प्राप्त की है। नेहा वर्तमान में दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज में बीएससी (केमिस्ट्रि)कर रही हैं। अब वे आईआईटी दिल्ली से रसायन विषय से एमएससी करेगी। श्री इदनानी ने बताया कि नेहा आईएएस अफसर बनना चाहती हैं। इनकी इस उपलब्धि पर सत्यप्रकाश इदनानी, प्रकाश इदनानी, अशोक इदनानी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बैतूल अलकेश आर्य सहित ईष्ट मित्रों और परिजनों ने बधाई दी है।