बैतूल। निषधराज मांझी समाज के तत्वावधान में कल गुरूवार को निषाधराज जयंती के अवसर पर पुराना बैल बाजार सदर से दोपहर 12 बजे, भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए बैल बाजार पर ही संपन्न होगी। समाज के धांदु अमझरे और गणेश अमझरे ने बताया कि दिलबहार चौक पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है। खन्ना अमझरे, लखन अमझरे, रामकिशोर अमझरे, सुभाष खडिय़ा, नंहु खडिय़ा, केन्डु बाबा सहित अमझरे परिवार ने सभी से उपस्थित होने का आग्रह किया है।