व भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण हेतु जप अनुष्ठान के कार्यक्रम कृष्ण जिला सह संयोजक दिलीप यादव गौरक्षा प्रमुख मेघश्याम साहू नगर अध्यक्ष रुपेश यादव यादव की उपस्थिति में नगर कार्यकारी अध्यक्ष राजेश मदान की अध्यक्षता में संपन्न हुए। इस मौके पर दिलीप यादव ने बताया कि भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के संकल्प को पूर्ण करने के लिए विश्व हिंदू परिषद संतों के आवाहन से 18 मार्च से 31 मार्च तक जप अनुष्ठान जिले के समस्त प्रखंडों में चलाया जा रहा है। नगर मंत्री विशाल भौरासे ने भगवान झूलेलाल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हैं बताया भगवान झूलेलाल जी के अवतरण दिवस को सिंधी हिंदू समाज चेटीचंड के रुप में मानता है कुछ विद्वानों के अनुसार सिंध का शासक मिरख शाह अपनी प्रजा पर अत्याचार करने लगा था जिसके कारण सिंधी हिंदू समाज ने 40 दिनों तक कठिन तपस्या साधना की तब सिंधु नदी से भगवान का प्राकट्य हुआ भगवान ने आज की 40 दिन बाद पृथ्वी पर जन्म लेंगे चैत्र के द्वितीय दिवस भगवान झूलेलाल का जन्म हुआ तभी से चेटीचंड को झूलेलाल जयंती पर्व के रूप में मनाया जाने लगा भगवान झूलेलाल सिंधी हिंदुओं के उपासक है हिंदूसिंधी अपने इष्टदेव मानते हैं भगवान झूलेलाल को वरुण देव जल के देवता का अवतार माना जाता है दिव्य दृष्टि वाले देवता के रूप में सिंधी समाज भी पूजती हूं उनका विश्वास है कि जल से सभी सुखों की प्राप्ति होती है और जल ही जीवन है जिनके आगे हिंदू दामन फैला कर यही मंगल कामना करते हैं कि सारे विश्व में सुख शांति अमन चैन कायम रहे चारों दिशाओं में हरियाली और खुशहाली बनी रहे। वहीं संगठन के विस्तार को देखते हुए गणेश वार्ड के अध्यक्ष आनंद थारवाणी मंत्री सागर केवट संयोजक अमय पवनीकर की नियुक्ति की घोषणा की गई। इस अवसर पर मुकेश थारवानी रमेश थारवानी खेम देव, मुरलीधर थारवानी आदि माता बहने उपस्थित थी