बैतूल। जर्नलिस्ट एडं प्रेस एम्पलाईज वेल्फेयर सोसायटी के तत्वावधान में कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष नरेश मांडेकर ने बताया कि सुबह – शाम सैंकड़ों की संख्या में नगरवासी स्वास्थ्य लाभ के लिए पुलिस ग्राउंड में भ्रमण करते हैं। परन्तु पुलिस ग्राउंड में पेशाबघर एवं पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण खुले में जाना पड़ता है। ज्ञापन में ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की है।