बैतूल। हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर भगतसिंह वार्ड निवासी पिता दिलीप उ’चसरे माता कचंना की बेटी जानवी के नाम की और इंदिरा वार्ड निवासी पिता शिव प्रसाद प्रजापति माता अनिता प्रजापति की बेटीयो श्रद्धा सृष्टि के नाम की नेमपलेट भेंट की। यह पहल समाज की बेटियों की नेमप्लेट लगाकर बेटी बचाओ बेटी पढाओ का संदेश देकर जागरूक कर रहा है। समाज सेवी अनिल यादव ने कहा की डिजिटल इंडिया विद लाडो का अभियान लगातार समाज मे बेटियों को पहचान और सम्मान दिलाने का कार्य निरंतर कर रहा है क्योंकि समाज मे आज भी बेटियों को मान-सम्मान और पहचान के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है । प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय हिन्दू सेना दीपक मालवीय ने कहा की यह पहल समाज मे बेटियों को उचित स्थान और पहचान दिलाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है यह एक प्रशंसनीय अभियान है। इस मौके पर श्रीमती दीपाली उ’चसरे,सावित्री उ’चसरे,पुष्पा मालवीय,रेशमा ,ममता,ऊषा प्रधान,संगीता साहू , सुमित गंगारे चंद्रप्रकाश प्रजापति मौजूद थे।
