बैतूल। रघुवंशी समाज सेवा समिति के तत्वावधान में कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौंपकर लोक निर्माण विभाग मंत्री रामपाल सिंह को तत्काल मंत्री पद से हटाने की मांग की है। ज्ञापन में उल्लेख है कि उदयपुरा निवासी स्व.प्रीति रघुवंशी पिता चंदन सिंह रघुवंशी को मंत्री एवं उनके परिवार के सदस्यों ने मानसिक रूप से प्रताडि़त किया कि प्रीति रघुवंशी आत्महत्या करने पर मजबूर हो गई। ज्ञापन में लोक निर्माण विभाग मंत्री रामपाल सिंह को तत्काल मंत्रीपद से हटाने की कार्यवाही के साथ सीबीआई द्वारा निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपते समय समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। मंत्री रामपाल सिंह को तत्काल मंत्री पद से हटाया जाए, रघुवंशी समाज सेवा समिति ने सौंपा ज्ञापन