बैतूल। नेहरू युवा केन्द्र बैतूल द्वारा ग्राम गुड़ी में युवा मंडल पुर्नगठन कार्यक्रम संपन्न हुए। इस मौके पर जिला युवा समन्वयक शिवपाल सिंह राजपूत ने युवा मंडल पुर्नगठन की प्रक्रिया व शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया कि युवा मंडल बनाने के बाद किस तरह सक्रियता के साथ रचनात्मक और समाजहित में निरंतर प्रयास किए जाते हैं। कार्यक्रम का संचालन एनवायवी कमल इंगले द्वारा व आभार दीपा राठौर द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर रवि सोनारे, बलवंत मानकर, कैलाश पाटनकर, गणेश धोटे, लक्की इंगले, दीपा राठौर, सरिता पंवार, आरती मासोदकर,प्रदेश उपाध्यक्ष रामचरित मानस समिति धन्नजय सिंह ठाकुर, युवा व महिला मंडलों के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।