बैतूल। जेएच कॉलज की राष्ट्रीय सेवा योजना की पुरूष इकाई के स्वयंसेवक प्रवीण संतुलाल परिहार और सोमचंद भद्दया साहू रा’य स्तरीय पुरूस्कार के लिए चयनित हुए है। प्राचार्य राकेश तिवारी ने बताया कि बैतूल में यह पुरूस्कार 14 वर्ष पूर्व मिला था 14 वर्ष बाद बैतूल के स्वयंसेवकों को यह पुरूस्कार मिलना गर्व की बात है। रासेयो जिला संगठक डॉ.एसडी डोंगरे ने बताया कि यह पुरूस्कार मप्र शासन उ”ा शिक्षा विभाग के राष्ट्रीय सेवा योजना के वह स्वयंसेवक जो इकाई से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक उत्कृष्ट कार्य व नेतृत्व करते है उन्हें प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जीपी साहू ने यह पुरूस्कार इन दोनों के अथक सेवा, समर्पण और मेहनत का परिणाम बताया। इनके चयनित होने पर डॉ.महेन्द्र गिरी, बीआर पंवार, नीलिमा पीटर, डॉ.प्रगति डोंगरे, डॉ.बीआर खातरकर, डॉ.जीआर राने, वरिष्ट स्वयंसेवक रामनारायण शुक्ला, संतोष पंवार, इबरार कुरैशी, पवन नारायण साहू, गणेश धोटे, राजाराम रावते, निलेश चढ़ोकार, दिनेश मवासे, सतीश सलामे, अमरदीप भालेकर, ललित तायवाड़े, ‘योति चरपे, सेफाली तिवारी, प्रियंका पोरते, स्नेहल सिकरवार, हर्षलता झरबड़े, दिपाली पांडे सहित इष्टमित्रों और परिजनों ने बधाई दी है।