बैतूल। सामूदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्र भोपाल भ्रमण के लिए रवाना हुए। दल को जिला महामंत्री लतेश पंवार एवं भाजपा अनुसूचित प्रकोष्ठ के कोषाध्यक्ष भगत सिंह परसैय्या ने पुष्पमाला पहना कर विदा किया। इस मौके पर श्री परसैय्या ने बताया कि सामूदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के छात्र भोपाल भ्रमण जिसमें विधानसभा की कार्यवाही देखेंगे साथ ही दल को भोपाल दर्शन का भी इंतजाम किया गया है। इस मौके पर जिला महामंत्री लतेश पंवार, मीडिया शैलेन्द्र आर्य, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ संयोजक घनश्याम मदान, रामचरण नागले सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।