बैतूल। गुरूवार को निषादराज जयंती के उपलक्ष्य में भव्य शोभा यात्रा पुराना बैल बाजार से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर विश्व हिन्दु परिषद बैतूल द्वारा अम्बेडकर चौक पर यात्रा का पुष्पवर्षा के साथ आत्मीय स्वागत किया। इस मौके पर जिला मंत्री महेन्द्र साहू ने बताया कि निषादराज ने स”ो मन से प्रभु श्रीराम का आव्हान किया था इसी कारण श्रीराम ने स्वयं उनको दर्शन दिए और उनसे सहायता मांगी। यह वृतांत बताता है कि भक्ति निषादराज जैसी हो तो भगवान भी विवश हो जाते हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मनमोहन मालवीय, जिला मंत्री महेन्द्र साहू, जिला गौरक्षा प्रमुख व नगर प्रभारी मेघ श्याम साहू, जिला सेवा प्रमुख राधेश्याम सोनी, जिला मातृशक्ति प्रमुख सीमा करोसिया, नगर कार्यकारी अध्यक्ष राजेश मदान, नगर मंत्री विशाल भौरासे, नगर संयोजक तरूण साहू, नगर संयोजिका पूजा अमझरे, प्रखंड संयोजिका मोना कुरवाड़े, नगर साप्ताहिक मिलन प्रमुख सन्नी साहू, आयुष गंगारे, शानू भौरासी, अमित उपासे, निखिल उइके, पिंटु डोमने, मोहित राठौर, रिंकी वानखेड़े, राजा अम्बोरे, राजा विश्वकर्मा, भवानी सरले, ओंमकार साहू, आकाश देशमुख, दीपक बूझाड़े आदि मौजूद थे।