बैतूल। नेहरू युवा केन्द्र बैतूल द्वारा ग्राम प्रभातपट्टन ब्लाक स्तरीय आस-पडोस संसद संपन्न हुई। इस मौके पर जिला युवा समन्वयक शिवपाल सिंह राजपूत ने युवाओं को संबोधित करते हुए जल संकट से उबरने के लिए पौधारोपण करने, बोरी बंधान के विषय में जानकारी दी। उन्होने कहा कि सरकारें अपने स्तर पर जल संकट से उबरने का कार्य कर रही हैं परन्तु हमें भी अपने स्तर पर सहभागिता करनी चाहिए। श्री राजपूत ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावंरण संरक्षण और सरकार की योजनाओं जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सरिता पंवार ने व आभार धंनजय सिंह ठाकुर ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में महिला मंडल अध्यक्ष माया कटारे, युवा मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र बनखेडे, राजु बनखेड़े, एनवायवी दीपा राठौर, सरिता पंवार, आरती मासोदकर, कमल इंगले, युवा व महिला मंडलों के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण युवा उपस्थित थे।