बैतूल। निषाद समाज की जयंती में शहर की निरीक्षक प्रीति तिवारी महिला सेल में चिचोली के एक भव्य कार्यक्रम में बालिका शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि लड़कियां स्वयं के आत्मबल को कभी गिरने न दें। उन्होने कहा कि इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षु देव नारायण यादव ने बालिका शिक्षा पर एवं उप पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षु संतोष पटेल ने बेटी और मां पर अपनी ओजस्वी कविता सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिक्षक सुनील तरकस वार ने सभी पुलिस अधिकारियो कहार समाज के ग्राम देव ठान के दंपत्ति रवि किशोर सुनारिया एवं माता लता सुनारिया को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर तरकसवार ने बताया कि लता सुनारिया ने अपनी बेटियों को सीमा सुरक्षा बल में भेजकर एवं चिकित्सा क्षेत्र में भेजकर समाज का मनोबल बढ़ाया है,उनकी बड़ी बेटी रीना सुनारिया का भी शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। निषाद समाज के सम्मेलन में बड़ी संख्या में समाजिक बंधु और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।