बैतूल। संपूर्ण सनातन ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में बिजासनी माता मंदिर में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गये जिसमें सामूहिक उपनयन संस्कार, सामूहिक विवाह, परिचय सम्मेलन, एवं पत्रिका का प्रकाशन आदि कई कार्यक्रमों का आयोजन को 12 मई,दिन रविवार को परशुराम जयंती के अवसर पर किए जाएगें। इस अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन पं. दीपक शर्मा के नेतृत्व में किया जाएगा। सामूहिक उपनयन संस्कार पं. महेन्द्र दीक्षित, रूद्रनारायण त्रिवेदी, अनिरूद्ध दुबे, एमपी दीक्षित, राकेश बाजपेयी के नेतृत्व में संपन्न किए जाएगें। युवक-युवती परिचय सम्मेलन की जिम्मेदारी समाज के अध्यक्ष पं. धीरू शर्मा, महिला अध्यक्ष श्रीमति मिनाक्षी शुक्ला,सीमा मिश्रा,डॉ उषा द्विवेदी, श्रीमति ममता भट्ट, श्रीमति मंजु अवस्थी, श्रीमति श्रद्धा शुक्ला, शीला शुक्ला, श्रीमति नीलम दुबे, अनिल दुबे, नर्मदाप्रसाद मिश्र आदि ने स्वीकार की है। पत्रिका का प्रकाशन एवं संपादन समाज के मीडिया प्रभारी पं. अनिल मिश्र के साथ डॉ प्रमोद मिश्रा, रवि त्रिपाठी, सपन दुबे, राजेन्द्र मिश्र तारा को दी गई है। समाज के अध्यक्ष पं. धीरू शर्मा ने जिले के सभी स्वजातिय बंधुओं से अनुरोध किया है कि वे अपने परिवार का संपूर्ण विवरण 5 अप्रैल तक महासभा के किसी भी पदाधिकारी के पास जमा करावायें अथवा anilmishrabetul@gmail.com पर ईमेल भी कर सकते हैं। 5 अप्रैल के पूर्व ही सामूहिक उपनयन एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भी पूर्व में पंजीयन कराना अनिवार्य है।