बैतूल। मप्र शासन द्वारा सहकारी बैंकों की खरीफ के ऋण की किसानों की देय तिथि 28 मार्च से बढ़ाकर 27 अप्रैल 2018 कर दी गई है। जिला सहकारिता केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष विनय भावसार ने बताया कि इस संबंध में मप्र शासन सहकारिता विभाग मंत्रालाय के पत्र क्रमांक 15-1/2018/15-1 दिनांक 27 मार्च 2018 द्वारा आदेश प्रसारित किए गए हैं। अब किसान खरीफ के ऋणों को बिना ब्याज के 27 अप्रैल 2018 तक भर सकेंगे। श्री भावसार ने शासन द्वारा प्रसारित आदेश पर खुशी जाहिर करते हुए कृषकों के हित में फैसले को महत्वपूर्ण बताया है और मुख्यमंत्री के इस फैसले के प्रति आभार व्यक्त किया है।
किसी भी बैंक के एटीएम से रकम निकाल पाएंगे किसान (फोटो)
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के केसीसी धारक किसान अब किसी भी बैंक के एटीएम से अपनी जरूरत की रकम निकाल पाएंगे। नाबार्ड की गोईंग डिजिटल योजना के अंतर्गत किसानों को रूपे किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किए जा रहे हैं। इसकी शुरूआत सोमवार को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कार्यालय में एक सादे समारोह में की गई। कार्यक्रम में बैतूल शाखा से संबंद्ध 20 किसानों को रूपे किसान कार्ड का वितरण बैंक अध्यक्ष विनय भावसार, उपाध्यक्ष सूर्यकांत सोनी और गोवर्धन राने के हाथों किया गया। इस अवसर पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री भावसार ने कहा कि बैंक द्वारा जो रूपे कार्ड वितरित किए जा रहे हैं इनके माध्यम से किसी भी बैंक के एटीएम से किसान रकम निकाल सकते हैं। जिला सहकारी बैंक के द्वारा निकट भविष्य में मोबाइल एटीएम वैन की सुविधा भी शुरू की जा रही है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसानों को असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि रूपे किसान कार्ड से जिले भर के किसान लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम में बैंक के उपाध्यक्ष सूर्यकांत सोनी ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि मप्र शासन द्वारा गत वर्ष के समर्थन मूल्य के गेंहू व धान की खरीदी पर 200 रुपए व इस साल समर्थन मूल्य अंतर्गत कृषक समृद्धि योजना में गेहूं प्रदाय करने वाले किसानों को 265 रुपए प्रदान किए जाएंगे। उपाध्यक्ष गोवर्धन राने ने कार्यक्रम में कहा कि इस रूपे किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसान अपनी आवश्यकता अनुसार उनकी ऋ ण पात्रता के हिसाब से कभी भी उतनी रकम निकाल सकेंगे एवं जमा भी कर पाएंगे। इस कार्ड के कारण किसानों को सहकारी समितियों तक जाने की जहमत भी नहीं उठानी पड़ेगी। कार्यक्रम का संचालन बैंक के मुख्यकार्यपालन अधिकारी ए.के. हरसोला ने किया। इस अवसर पर बैंक संचालक उरतिला बारस्कर, रीतेश पवार के अलावा शाखा बैतूल की समितियों के किसान, शाखा प्रबंधक एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।